राष्ट्रपति कोविंद ने पुणे वायु सेना अड्डे का दौरा किया |

राष्ट्रपति कोविंद ने पुणे वायु सेना अड्डे का दौरा किया

राष्ट्रपति कोविंद ने पुणे वायु सेना अड्डे का दौरा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : December 7, 2021/6:13 pm IST

पुणे, सात दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्होंने उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया और सैनिकों से बातचीत करने के साथ ही सुखोई लड़ाकू विमान के पूर्ण मिशन ‘सिम्युलेटर’ का अनुभव किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कोविंद सोमवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई के पास रोप-वे के जरिए ऐतिहासिक रायगढ़ किले की यात्रा कर अपने दौरे की शुरुआत की थी।

कोविंद के कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया और सैनिकों से बातचीत की। राष्ट्रपति ने लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई के पूर्ण मिशन ‘सिम्युलेटर’ का भी अनुभव किया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)