आंध्र प्रदेश में आपदा अलर्ट के लिए सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली शुरू की गई |

आंध्र प्रदेश में आपदा अलर्ट के लिए सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली शुरू की गई

आंध्र प्रदेश में आपदा अलर्ट के लिए सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली शुरू की गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 15, 2021/8:15 pm IST

अमरावती, 15 सितंबर (भाषा) मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी वी (वोडाफोन-आइडिया) ने आपदाओं के बारे में सही समय पर लोगों को सचेत करने के लिए पहला मोबाइल फोन प्रसारण-आधारित सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली शुरू करने के लिए आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेलटिक के साथ भागीदारी की है।

सेलटिक की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सेलटिक की अत्याधुनिक सेल ब्रॉडकास्ट एंटिटी (सीबीई) और इसके सेल ब्रॉडकास्ट सेंटर (सीबीसी) राज्य में वीआई के नेटवर्क पर आपातकालीन चेतावनी अलर्ट देंगे।

वीआई राज्य की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है जो कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल-कंप्लेंट इंटीग्रेटेड पब्लिक अलर्ट एंड वार्निंग सिस्टम (आईपीएडब्ल्यूएस) का समर्थन करता है। इससे आंध्र प्रदेश में आने वाली आपदाओं के बारे में लोगों को समय रहते चेतावनी दी जा सकेगी।

आईपीएडब्ल्यूएस विश्व बैंक की ओर से सहायता प्राप्त परियोजना है और आंध्र प्रदेश अब इस प्रणाली को लागू करने में अमेरिका, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया है।

भाषा

रवि कांत उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers