पुणे कार हादसे के आरोपी के दादा ने छोटा राजन को मेरी हत्या की ‘सुपारी’ दी: शिवसेना के पूर्व पार्षद

पुणे कार हादसे के आरोपी के दादा ने छोटा राजन को मेरी हत्या की 'सुपारी' दी: शिवसेना के पूर्व पार्षद

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 09:04 PM IST

पुणे, 23 मई (भाषा) पुणे में शिवसेना के एक पूर्व पार्षद ने कार हादसे के आरोपी नाबालिग के दादा पर अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है और साथ ही यह दावा भी किया है कि 15 साल पहले नाबालिग के दादा ने एक गैंगस्टर को उसकी हत्या करने की ‘सुपारी’ दी थी।

अजय भोसले 2009 में वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार थे, उस समय कोरेगांव पार्क क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर कथित तौर पर गोली चलाई गई थी। इस हमले में हालांकि, भोसले तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एक गोली उनके कार चालक शकील सैय्यद को लगी थी।

इस मामले की जांच वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही है और उसने कार दुर्घटना के आरोपी नाबालिग के दादा को मामले में आरोपी संख्या-छह के रूप में नामित किया है। जबकि फिलहाल जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन को आरोपी संख्या- तीन बनाया गया है।

भोसले पर हमले के मामले में कुल सात आरोपी हैं।

मामले में अदालत द्वारा पारित आदेशों में से एक के अनुसार आरोपी संख्या 6 (किशोर के दादा) और उसके भाई के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था।

आरोपी ने अपने भाई को संपत्ति का हिस्सा सौंपने हेतु मनाने के लिए मामले के आरोपियों में से एक और छोटा राजन के कथित गुर्गे विजय सालवी की मदद मांगी।

भोसले ने एक मराठी टेलीविजन चैनल से बातचीत में दावा करते हुए कहा, ‘‘मैं 2009 का विधानसभा चुनाव शिवसेना के टिकट पर वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ रहा था। नाबालिग के दादा के भाई से मेरे दोस्ताना संबंध थे। उसने छोटा राजन को फोन किया और उससे कहा कि मैं (भोसले) उसके भाई का करीबी दोस्त हूं और मैंने उसका समर्थन किया और मुझे खत्म करने के लिए छोटा राजन को ‘सुपारी’ दी। मुझ पर हुए हमले का वह प्रमुख आरोपी है उसी ने छोटा राजन को मेरी हत्या करने की ‘सुपारी’ दी थी। उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’

पुणे पुलिस पोर्शे कार दुर्घटना मामले में संलिप्त 17 वर्षीय लड़के के दादा से बृहस्पतिवार को पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के पोर्शे कार के नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था। नाबालिग आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल (50) का बेटा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव