पुणे कार हादसा : सरकार ने ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों की गिरफ्तारी के बाद बनाई जांच समिति

पुणे कार हादसा : सरकार ने ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों की गिरफ्तारी के बाद बनाई जांच समिति

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 01:07 AM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 01:07 AM IST

मुंबई, 27 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में पोर्श कार दुर्घटना में शामिल किशोर चालक के रक्त के नमूने में कथित हेरफेर के मामले में सरकारी ससून जनरल अस्पताल के दो चिकित्सकों और एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राजीव निवतकर ने सोमवार को आदेश जारी कर ग्रांट मेडिकल कॉलेज और जे जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सपले को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।

अन्य सदस्यों में ग्रांट मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. गजानन चव्हाण और छत्रपति संभाजी नगर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सुधीर चौधरी शामिल हैं।

समिति मंगलवार को पुणे का दौरा करेगी।

आदेश के मुताबिक आयुक्त ने ससून जनरल अस्पताल के डीन डॉ. विनायक काले को भी जांच में समिति का सहयोग करने का निर्देश दिया है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत