Rebel MLA frozen in Guwahati, Shiv Sena gears up for legal battle

गुवाहाटी में जमे बागी विधायक, शिवसेना ने कानूनी लड़ाई के लिए कसी कमर…

Rebel MLA frozen in Guwahati, Shiv Sena gears up for legal battle : गुवाहाटी में जमे बागी विधायक, शिवसेना ने कानूनी लड़ाई के लिए कसी कमर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 26, 2022/7:44 pm IST

मुंबई । एकनाथ शिंदे की अगुवाई में पिछले पांच दिन से गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के तेवर नरम नहीं पड़ने के बीच पार्टी ने संकट से निपटने के लिए कानूनी लड़ाई के लिए कमर कस ली है। शिवसेना के एक सांसद ने रविवार को यह बात कही। शिवसेना के वकील-सह-कानूनी सलाहकार देवदत्त कामत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त होने के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष को फैसले लेने का पूरा अधिकार है।

यह भी पढ़ें: आमिर खान का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, केजीएफ, पुष्पा और बाहुबली जैसी फिल्में भी फेल… 

एक दिन पहले, महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 16 बागी विधायकों को ‘समन’ जारी किया था और उन्हें अयोग्य ठहराए जाने की मांग वाली शिकायतों के संबंध में 27 जून की शाम तक लिखित जवाब देने को कहा गया था। कामत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विधायक दल सर्वोच्च नहीं है और विधायक दल में बहुमत का कोई मतलब नहीं है, (यदि) यह इसका गठन मूल दल से किया गया है।’’

यह भी पढ़े : भूकंप ने यहां मचाई तबाही, हर ओर मौत का मंजर, इतने हजार लोगों की गई जान… 

इस दौरान शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता एवं लोकसभा सांसद अरविंद सावंत भी मौजूद थे। सावंत ने कहा, ‘‘हम कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं।’’ कामत ने कहा कि संविधान की 10वीं अनुसूची के पैरा 2.1.ए के अंतर्गत 16 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही शुरू की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के कई फैसलों से पता चलता है कि सदन के बाहर विधायकों की कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधि के समान है और वे अयोग्य ठहराए जा सकते हैं। उन्होंने बुलाई गई बैठकों में भाग लेने के लिए पार्टी के निर्देशों का जवाब नहीं दिया है।’

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers