सेवानिवृत्त शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया, बेटी ने मंत्री के रिश्तेदार पर आरोप लगाए

सेवानिवृत्त शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया, बेटी ने मंत्री के रिश्तेदार पर आरोप लगाए

सेवानिवृत्त शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया, बेटी ने मंत्री के रिश्तेदार पर आरोप लगाए
Modified Date: October 27, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: October 27, 2025 7:26 pm IST

लातूर, 27 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी ने महाराष्ट्र के एक मंत्री के रिश्तेदार पर शिक्षक के नाम पर ऋण लेने और उसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया।

हालांकि, स्थानीय पुलिस ने कहा कि उसे ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

सेवानिवृत्त शिक्षक की पहचान रमाकांत टंडले के रूप में हुई है।

 ⁠

वीडियो में सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में उनके बगल में बैठी हुई दिखाई दे रही है और दावा कर रही है कि गंभीर मानसिक तनाव के कारण उसके पिता ने जहर खा लिया।

सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी ने दावा किया कि टंडले ने 1986 से 2020 तक लातूर जिले के उजाना स्थित एक स्कूल में सेवा दी और उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ साल पहले मंत्री के दामाद ने उनके नाम पर ऋण लिया तथा उसे चुकाने का वादा किया।

महिला ने आरोप लगाया कि मंत्री के दामाद ने ऋण नहीं चुकाया और उसके पिता को धमकी दी।

उसने कहा, “मंत्री के दामाद ने हमें नकली चेक भी दिए, जो ‘बाउंस’ हो गए और वह मामला अब भी लंबित है। पुलिस (आत्महत्या के प्रयास के सिलसिले में) मामला दर्ज करने से इनकार कर रही है।”

महिला ने दावा किया, “मेरे पिता ने हताशा में जहर खा लिया।”

‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए रोहित पवार ने सवाल उठाया कि पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

राकांपा (एसपी) नेता ने कहा, “अगर पुलिस तंत्र केवल सत्ताधारी नेताओं की सेवा करने और विरोधियों को परेशान करने के लिए है, तो सरकार को कम से कम इसे खुले तौर पर स्वीकार करना चाहिए।”

संपर्क करने पर किंगगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक डोके ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त शिक्षक का बयान दर्ज करने के लिए दो बार अस्पताल गए, लेकिन उनके बेहोश होने के कारण बयान दर्ज नहीं किया जा सका।

भाषा प्रशांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में