पालघर में लुटेरों ने आभूषण की एक दुकान में गोलीबारी की

पालघर में लुटेरों ने आभूषण की एक दुकान में गोलीबारी की

पालघर में लुटेरों ने आभूषण की एक दुकान में गोलीबारी की
Modified Date: October 31, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: October 31, 2025 3:05 pm IST

पालघर, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर शहर में लुटेरों के एक गिरोह ने शुक्रवार को आभूषण की एक दुकान के अंदर दो गोलियां चलायीं लेकिन वहां से कोई कीमती सामान लूटे बिना भाग गए।

उन्होंने बताया कि लूट की असफल कोशिश की यह घटना बोईसर के गणेश नगर इलाके में स्थित एक दुकान में पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई, जिसमें आरोपी मौके से भागने से पहले अपना हथियार वहीं छोड़ गए।

बोईसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लुटेरों के एक गिरोह ने आभूषण की दुकान पर धावा बोला और दो गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि गोलियां किसी को नहीं लगीं। इसके बाद चोर तुरंत मौके से फरार हो गए लेकिन जल्दबाजी में भागते समय अपना हथियार वहीं छोड़ गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रिवॉल्वर बरामद किया, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है और मामले की जांच जारी है।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में