Shankar Mahadevan in RSS Shastra Puja: आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए शंकर महादेवन, सुनाया विश्व की शांति का मंत्र
Shankar Mahadevan in RSS Shastra Puja: आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए शंकर महादेवन, सुनाया विश्व की शांति का मंत्र
Shankar Mahadevan in RSS Shastra Puja
Shankar Mahadevan in RSS Shastra Puja: महाराष्ट्र। देशभर में आज दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है। कहते है आज के दिन भगवान राम ने रावण का अंत किया था। तब से लेकर अब तक आज के दिन को बुराई पर अच्छाई के दिन के रुप में माना जाता है। विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है। इसी अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गायक-संगीतकार शंकर महादेवन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
Read more: आज विजयदशमी पर बन रहा तीन बेहद शुभ योग, इन राशि के जातकों का चमक उठेगा भाग्य, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
RSS मुख्यालय पर RSS चीफ मोहन भागवत के साथ-साथ विजयादशमी उत्सव के चीफ गेस्ट शंकर महादेवन ने शस्त्र पूजा की। मोहन भागवत ने संघ के संस्थापक के भी हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। शंकर महादेवन ने रेशिमबाग मैदान में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा- अखंड भारत के विचार और इसकी संस्कृति को बचाकर रखने में RSS से ज्यादा योगदान किसी का नहीं है।
Read more: Shastra Puja: विजयदशमी आज, हिंदूवादी संगठन और पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी विशेष शस्त्र पूजा
गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, “…तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः। यह विश्व की शांति का मंत्र है। हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है। ”
#WATCH नागपुर: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, “…तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः । यह विश्व की शांति का मंत्र है। हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है…” pic.twitter.com/QksNAp5FGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



