बिहार चुनाव से पहले धनराशि वितरित करने के मामले पर विपक्षी नेताओं से चर्चा करूंगा: शरद पवार

बिहार चुनाव से पहले धनराशि वितरित करने के मामले पर विपक्षी नेताओं से चर्चा करूंगा: शरद पवार

बिहार चुनाव से पहले धनराशि वितरित करने के मामले पर विपक्षी नेताओं से चर्चा करूंगा: शरद पवार
Modified Date: November 16, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: November 16, 2025 10:29 pm IST

पुणे, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह संसद सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं से मुलाकात करके बिहार में हाल के चुनावों से पहले महिलाओं के खातों में धन राशि अंतरित करने के मामले पर चर्चा करेंगे।

बिहार चुनावों में महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत के कुछ दिनों बाद पवार की यह टिप्पणी आई है।

पवार ने सोलापुर में संवाददाताओं से कहा, “चुनाव का परिणाम हमारी उम्मीदों के विपरीत रहा; हालांकि, जनादेश को स्वीकार करना ही पड़ेगा। हर किसी ने देखा कि महाराष्ट्र और बिहार में, चुनावों से ठीक पहले ‘लाडकी बहिन’ जैसी योजनाएं और महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये सीधे अंतरित किए गए। ऐसी चीजें पहले कभी नहीं देखी गई थीं।”

 ⁠

वह मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र कर रहे थे, जिसके तहत बिहार में हर परिवार की एक महिला सदस्य को व्यवसाय शुरू करने के लिए धनराशि दी जाती है।

पवार ने कहा कि उन्होंने सुना था कि स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान धन राशि वितरित की जाती है, लेकिन राज्य चुनावों से पहले सरकार द्वारा सीधे महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये देना नई बात थी।

उन्होंने कहा, “अगर बिहार चुनावों में राजग की जीत के पीछे 10,000 रुपये वितरित करना कारण था, तो हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। संसद का सत्र एक दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस दौरान हम प्रमुख विपक्षी नेताओं को एक साथ लाकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और एक रणनीति तैयार करेंगे। कम से कम, मैं तो इस दिशा में सोच रहा हूं।”

एक दिन पहले, पवार ने इस बात पर आश्चर्य जताया था कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव प्रक्रिया के दौरान धन वितरण की अनुमति कैसे दी।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में