प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान मंच पर जगह न मिलने से खफा शिवसेना नेता ने अपना पद छोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान मंच पर जगह न मिलने से खफा शिवसेना नेता ने अपना पद छोड़ा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 06:59 PM IST

ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के कल्याण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान मंच पर जगह न देने से नाराज शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के स्थानीय पदाधिकारी ने पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ठाणे जिले के कल्याण-मुरबाड विधानसभा क्षेत्र में पार्टी इकाई के प्रभारी अरविंद मोरे ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने मंच पर जगह न मिलने के विरोध में अपना पद छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया।

एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में मोरे ने कहा कि उन्होंने दिवंगत शिवसेना नेता (और शिंदे के गुरु) आनंद दिघे के समय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई थीं और प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान दूसरों के साथ मंच पर मौजूद रहने का अवसर मिलना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि चूंकि उनका नाम सूची में नहीं है, इसलिए वह पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

भाषा नोमान धीरज

धीरज