शिवसेना (यूबीटी) ने जी-20 कार्यक्रम के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शन की धमकी दी |

शिवसेना (यूबीटी) ने जी-20 कार्यक्रम के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शन की धमकी दी

शिवसेना (यूबीटी) ने जी-20 कार्यक्रम के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शन की धमकी दी

:   Modified Date:  January 31, 2023 / 10:19 PM IST, Published Date : January 31, 2023/10:19 pm IST

औरंगाबाद, 31 जनवरी (भाषा) उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट ने मंगलवार को कहा कि अगर मशहूर अजंता की गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा नहीं किया गया, तो वह जी-20 कार्यक्रम के तहत अगले महीने आने वाले प्रतिनिधियों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब है कि मध्य महाराष्ट्र का शहर औरंगाबाद भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत 13 और 14 फरवरी को ‘फर्स्ट इंसेप्शन मीट ऑफ वुमेन’ (डब्ल्यू20) की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अजंता की गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क औरंगाबाद शहर के हरसुल से गुजरती है। इस सड़क के चौड़ीकरण का काम लंबित है, जिसे संपत्तियों को अधिगृहित कर किया जाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में आने वाली संपत्तियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है और नपाई हो चुकी है। अगर अगले 15 दिनों में काम शुरू नहीं हुआ, तो हम औरंगाबाद आने वाले जी-20 प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शन करेंगे।’’

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers