असहमति दिखाओ, ईडी का नोटिस पाओ: राकांपा सांसद सुप्रिया सुले

असहमति दिखाओ, ईडी का नोटिस पाओ: राकांपा सांसद सुप्रिया सुले

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को इस बात पर नाराजगी जतायी कि जो भी असहमति प्रकट करता है उसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस थमा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां बहुत गंभीर काम करती हैं, लिहाजा उन्हें पूरी तरह से स्वतंत्र होना चाहिए।

सुले ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रवर्तन निदेशालय को कुछ वर्ष पहले तक लोग जानते भी नहीं थे, उसके नोटिस ऐसे जारी किए जा रहे हैं, जैसे खैरात (दान) बांटी जा रही हो।

बारामती से लोकसभा सदस्य सुले पुणे जिले में धनशोधन मामले के संबंध में शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को ईडी द्वारा तलब किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं।

सुले ने चुटकी लेते हुए कहा कि पांच साल पहले ईडी के बारे में कोई नहीं जानता था, लेकिन अब गांवों के लोग भी इस केंद्रीय एजेंसी के बारे में जानते हैं।

उन्होंने कहा, ”प्रवर्तन एजेंसियों का काम बहुत गंभीर है। उन्हें पूरी तरह से स्वतंत्र होना चाहिए। जो कोई भी असहमति दिखाता है, उसे ईडी का नोटिस मिल जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव