श्रुति हासन ने पीसीओएस से पीड़ित होने का खुलासा किया

श्रुति हासन ने पीसीओएस से पीड़ित होने का खुलासा किया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) अभिनेत्री श्रुति हासन ने ‘पॉलिसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (पीसीओएस) और एंडोमीट्रियोसिस’ के साथ अपने संघर्ष के बारे में बृहस्पतिवार को खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि वह स्वस्थ भोजन खाकर और अपने शरीर को पर्याप्त आराम देकर इस हार्मोनल विकार से निपट रही हैं।

पीसीओएस एक हार्मोनल विकार है, जिसमें बढ़े हुए अंडाशय के साथ ही उसके बाहरी किनारे पर छोटी-छोटी रसोली हो जाती है। इससे आमतौर पर माहवारी अनियमित हो जाती है और बांझपन आ जाता है, पुरुष हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, मोटापा और कई बार मधुमेह भी हो जाता है।

छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक जिम में कसरत करने की वीडियो साझा की और अपनी ‘‘सबसे खराब हार्मोनल दिक्कतों’’ के बारे में बात की।

श्रुति ने कहा कि यह एक ‘‘मुश्किल’’ लड़ाई है और उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि ऐसी दिक्कतें ‘‘स्वाभाविक’’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ वर्कआउट करो। मैं अपने पीसीओएस और एंडोमीट्रियोसिस के साथ सबसे खराब हार्मोनल दिक्कतों का सामना कर रही हूं।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘महिलाओं को पता है कि यह असंतुलन, सूजन और चयापचय संबंधी चुनौतियों के साथ एक कठिन लड़ाई है, लेकिन इसे एक लड़ाई के तौर पर देखने के बजाय मैंने इसे प्राकृतिक आंदोलन के तौर पर स्वीकार करना चुना है। स्वस्थ आहार लेकर, अच्छी तरह नींद पूरी कर और अपने वर्कआउट का आनंद उठाते हुए मैं इससे निपट रही हूं।’’

‘‘3’’, ‘‘प्रेमम’’, ‘‘रेस गुर्रम’’, ‘‘वकील साब’’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली श्रुति ने कहा कि वह पीसीओएस और एंडोमीट्रियोसिस का किसी भी तरीके से अपने ऊपर असर पड़ने नहीं देंगी।

श्रुति अब ‘‘केजीएफ’’ श्रृंखला की फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील की अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘‘सलार’’ में प्रभास के साथ दिखेंगी।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप