आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले में हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण

आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले में हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:11 PM IST

अमरावती, 14 मई (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं ने पलनाडु जिले के एक गांव में कथित तौर पर उत्पात मचाते हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के लिए हाल में हुए मतदान में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने वाले लोगों के मकानों पर हमला किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तेदेपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात कोथागणेशुनिपाडु गांव में लोगों पर हमला कर दिया।

वाईएसआरसीपी के गुरजाला से विधायक के. महेश रेड्डी ने उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गांव का दौरा किया जिन पर हमला किया गया था।

इस बीच, कानून एवं व्यवस्था के एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) शंख ब्रत बागची ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन पलनाडु जिले में कुछ घटनाएं सामने आई हैं।

बागची ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि जिले में स्थिति को सामान्य करने के लिए और क्या करने की जरूरत है।’’

बागची ने कहा कि हिंसा में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश