ठाणे में दो मंजिला चॉल के छह कमरे ढहे

ठाणे में दो मंजिला चॉल के छह कमरे ढहे

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 06:23 PM IST

ठाणे, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार सुबह दो मंजिला चॉल के छह कमरे ढह गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि घोड़बंदर रोड के डोंगरीपाड़ा इलाके में सुबह 10 बजे के आसपास एक चॉल के कमरे ढह गए।

उन्होंने बताया कि पहली मंजिल पर चार कमरे और भूतल पर दो कमरे ढह गए।

अधिकारी ने बताया कि दो कमरे खाली थे। जबकि अन्य कमरों में रहने वाले लोग उनके ढहने के पहले बाहर निकल गए थे।

उन्होंने कहा कि चॉल में 10 कमरे थे, जिनमें से पांच कमरे भूतल पर और पांच कमरे पहली मंजिल पर थे।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश