ठाणे में छह कपड़ा व्यापारियों से 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन पर मामला दर्ज
ठाणे में छह कपड़ा व्यापारियों से 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन पर मामला दर्ज
ठाणे, छह नवंबर (भाषा) ठाणे पुलिस ने छह कपड़ा व्यापारियों से 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने बताया कि आरोपियों ने जुलाई और अगस्त के बीच पीड़ितों को कपड़े के बड़े ऑर्डर दिए थे, हालांकि कपड़ा भेजे जाने के बाद आरोपियों ने पैसे का भुगतान नहीं किया और फिर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। सभी पीड़ित महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी निवासी हैं।
पीड़ितों में से 66 वर्षीय एक कपड़ा व्यापारी ने बड़ी रकम गंवाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन नवंबर को तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (सामान्य इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। इनमें से एक पड़ोसी पालघर जिले से और दो गुजरात के सूरत से हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता जोहेब
जोहेब

Facebook



