सोशल मीडिया ‘स्टार’ ने दिखावटी जीवनशैली का दिखावा कर 92 लाख रुपये और सोना ठगा, गिरफ्तार

सोशल मीडिया 'स्टार' ने दिखावटी जीवनशैली का दिखावा कर 92 लाख रुपये और सोना ठगा, गिरफ्तार

सोशल मीडिया ‘स्टार’ ने दिखावटी जीवनशैली का दिखावा कर 92 लाख रुपये और सोना ठगा, गिरफ्तार
Modified Date: November 15, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: November 15, 2025 9:34 pm IST

ठाणे, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक सोशल मीडिया मॉडल को युवतियों को प्रेम संबंधों में फंसाने और उनसे नकदी एवं सोना ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन तीन) ने आरोपी की पहचान शैलेश रामुगाड़े के रूप में की है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस थाने की एक टीम ने दिवा में मुंब्रादेवी कॉलोनी रोड से गिरफ्तार किया।

 ⁠

सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे ने बताया, ‘रामुगाड़े अपनी दिखावटी जीवनशैली और सोशल मीडिया पर मौजूदगी का इस्तेमाल करता था। वह बीएमडब्ल्यू कार के साथ अमीर जीवनशैली का दिखावा करता था।’’

हेमाडे ने बताया, ‘‘वह युवतियों से दोस्ती करता और उनका विश्वास जीतता था। वह अक्सर उन्हें शादी का झांसा देता था। एक बार जब महिलाएं जाल में फंस जाती थीं, तो वह उनसे तरह-तरह के बहाने से पैसे और सोने के गहने ऐंठ लेता था और फिर उनसे संपर्क तोड़ देता था।’

एसीपी ने बताया कि डोंबिवली की एक महिला ने पांच नवंबर को विष्णुनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उससे 51 लाख रुपये नकद और 41 लाख रुपये मूल्य का सोना ठग लिया। हमारी जांच से पता चला है कि उसने इस तरह से कम से कम तीन महिलाओं को ठगा है। एक पीड़िता ने 43 लाख रुपये और दूसरी ने 29 लाख रुपये गंवाए। इसी तरह की एक शिकायत पहले भी विष्णुनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।’

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 12.15 लाख रुपये मूल्य का 39 तोला सोना, एक बीएमडब्ल्यू कार और चार महंगे मोबाइल फोन जब्त किए गए।

हेमाडे ने बताया कि रामुगाड़े के खिलाफ कपूरबावड़ी पुलिस थाने में वित्तीय धोखाधड़ी के भी मामले दर्ज हैं।

भाषा तान्या रंजन

रंजन


लेखक के बारे में