पुणे मेट्रो रेल का सफल परीक्षण

पुणे मेट्रो रेल का सफल परीक्षण

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

पुणे, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा मेट्रो) ने वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर पुणे मेट्रो का पहला परीक्षण शुक्रवार को किया।

परीक्षण महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में आइडल कॉलोनी और वनाज (कोथरूड) के मध्य इलाके के हिल व्यू पार्क कार डिपो में किया गया।

पुणे मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, ‘पुणे नगर निगम की सीमा में पुणे मेट्रो के ई-डब्ल्यू कॉरिडोर के पहले परीक्षण को हरी झंडी दिखाने के लिए एक समारोह उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल और अन्य की उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।’

महामेट्रो पुणे मेट्रो रेल परियोजना का कार्यान्वयन देख रही है जिसके दो गलियारे हैं – एक वनाज से रामवाड़ी तक जो जमीन से ऊपर लाइन है और दूसरी पिंपरी चिंचवाड़ से स्वारगेट तक जो शिवाजीनगर में कृषि महाविद्यालय तक जमीन से ऊपर और उसके बाद भूमिगत लाइन है।

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा