सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा |

सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा

सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 7, 2021/3:35 am IST

Centre to bring law to provide reservation to OBCs : मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को मांग की कि केंद्र अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को राजनीतिक आरक्षण देने के लिए एक कानून लेकर आए और महाराष्ट्र में मराठा और धनगर समुदायों के लिए आरक्षण के मुद्दे का समाधान निकाले।

महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य सुले ने यह मांग तब की है जब एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने राज्य में उन सीटों पर स्थानीय निकाय चुनावों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी जहां ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत तक आरक्षण है।

सुले ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने ओबीसी राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगा दी है। संसद का शीतकालीन सत्र चलने पर हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार एक कानून लेकर आए ताकि ओबीसी के साथ ही मराठा और धनगर समुदायों के लिए लंबित राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे का समाधान निकाला जा सकें। इस फैसले का भारत में समाज के एक बड़े वर्ग पर असर पड़ेगा।’’

उन्होंने लाखों लोगों की बेहतरी के लिए केंद्र से इस मामले पर गौर करने का अनुरोध किया।

भाषा

गोला शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)