पुणे के बारिश प्रभावित इलाकों का सुप्रिया सुले ने किया निरीक्षण

पुणे के बारिश प्रभावित इलाकों का सुप्रिया सुले ने किया निरीक्षण

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 01:07 PM IST

पुणे, 11 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को पुणे शहर के उन इलाकों का दौरा किया, जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद जलभराव और बारिश संबंधी अन्य समस्याएं हुई थीं।

बारामती के सांसद सुप्रिया सुले ने मॉडल कॉलोनी, सिंहगढ़ रोड, वडगांव और कटराज इलाकों का दौरा किया।

शनिवार शाम को पुणे शहर में मूसलाधार बारिश हुई थी। शिवाजी नगर क्षेत्र में शाम करीब साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच 100 मिमी से अधिक बारिश हुई।

संवाददाताओं से सुप्रिया सुले ने कहा कि शहर बढ़ते अपराध सहित कई संकटों का सामना कर रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है।

सुले ने दावा किया, ‘एक ओर अपराध बढ़ रहे हैं, शहर में नशीली दवाओं से संबंधित अपराध हो रहे हैं, और दूसरी ओर प्रशासन और बुनियादी ढांचा ठप हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि पुणे केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। उन्होंने जल निकायों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की।

राकांपा (एसपी) सांसद ने कहा, ‘पुणे निवासी अपने करों का भुगतान करते हैं और अब वे बुनियादी सुविधा भी न मिलने पर सरकार से जवाबदेही की अपेक्षा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वह नगर निगम आयुक्त से मिलने जा रही हैं और इन मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, ‘किसी को तो बोलना ही होगा, क्योंकि हर कोई राजनीतिक दलों और परिवारों को तोड़ने में व्यस्त है। अब जब उन्हें पिछली बार की तुलना मे लोकसभा में कम सीटें मिली हैं, तो वे गिनती बढ़ाने में व्यस्त हो जाएंगे। उनके पास अपनी गिनती बढ़ाने के लिए समय है, लेकिन उन लोगों के लिए नहीं, जो उन्हें मत देते हैं।’

भाषा स्वाती

स्वाती मनीषा

मनीषा