सीरम इंस्ट्टियूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव का निधन |

सीरम इंस्ट्टियूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव का निधन

सीरम इंस्ट्टियूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 8, 2021/9:22 pm IST

पुणे, आठ दिसंबर (भाषा) टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन और एसआईआई के अध्यक्ष अदार पूनावाला ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

सूत्रों ने बताया कि 72 वर्षीय जाधव कैंसर से पीड़ित थे और मंगलवार रात को उनका निधन हो गया।

वह 1979 से टीका निर्माता एसआईआई से जुड़े थे और निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण का काम देखते थे। कंपनी ही कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ का निर्माण कर रही है।

पूनावाला ने ट्वीट किया कि डॉ जाधव के निधन से एसआईआई और भारतीय टीका उद्योग ने एक मार्गदर्शक शख्स को खो दिया है।

उन्होंने कहा, “ इस कठिन समय के दौरान मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं । मैं आपकी संवेदना के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं।”

स्वामीनाथन ने ट्वीट किया कि उन्होंने टीके के विकास में असाधारण योगदान दिया । उनकी आत्मा को शांति मिले।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)