गडचिरोली में मुठभेड़ में संदिग्ध महिला नक्सली की मौत

गडचिरोली में मुठभेड़ में संदिग्ध महिला नक्सली की मौत

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नागपुर, 30 सितंबर (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध महिला नक्सली की मौत हो गई है।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि मुठभेड़ कापेवांचा वन में हुई । मृत महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गडचिरोली पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (सी-60) कमांडो ने बुधवार को सुबह छह बजे जंगल में खोज अभियान शुरू किया था और तकरीबन 40 नक्सलियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

एसपी ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गोयल ने बताया कि कमांडो को बाद में एक महिला नक्सली का शव मिला जिसने गहरे हरे रंग की वर्दी पहनी हुई थी और मौके से 8 एमएम की राइफल और गोलाबारूद मिला।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा