टी-सीरीज़ ने टाटा परिवार के जीवन पर आधारित उपन्यास के अधिकार प्राप्त किए |

टी-सीरीज़ ने टाटा परिवार के जीवन पर आधारित उपन्यास के अधिकार प्राप्त किए

टी-सीरीज़ ने टाटा परिवार के जीवन पर आधारित उपन्यास के अधिकार प्राप्त किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 24, 2022/5:38 pm IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) निर्माता कंपनी टी-सीरीज़ ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय कारोबारी परिवार टाटा पर आधारित एक किताब के अधिकार हासिल किये हैं।

भूषण कुमार की अगुवाई वाली कंपनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की कि उसे लेखक गिरीश कुबेर के 2019 के उपन्यास ‘द टाटा: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ए नेशन’ के अधिकार मिल गए हैं।

टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर को उस महान परिवार की कहानी के लिए उपन्यास के अधिकार हासिल करने पर गर्व है जो तीन पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा रहा है।’

कंपनी ने अभी तक पुस्तक के फिल्मी पर्दे के प्रारूप की घोषणा नहीं की है।

टाटा समूह की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1868 में की थी।

कुबेर के उपन्यास में बताया गया है कि कैसे टाटा परिवार की प्रत्येक पीढ़ी ने न केवल अपने स्वयं के व्यावसायिक हितों के विस्तार में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दिया।

भाषा फाल्गुनी शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)