ठाणे जिला प्रशासन ने अनाधिकृत इमारत की बिजली काटने का आदेश दिया |

ठाणे जिला प्रशासन ने अनाधिकृत इमारत की बिजली काटने का आदेश दिया

ठाणे जिला प्रशासन ने अनाधिकृत इमारत की बिजली काटने का आदेश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 11, 2022/2:26 pm IST

ठाणे, 11 अगस्त (भाषा) ठाणे जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटिड (एमएसईडीसीएल) से यहां एक अनधिकृत इमारत की बिजली तत्काल काटने को कहा है।

ठाणे के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) अविनाश शिंदे ने एमएसईडीसीएल को तीन अगस्त को लिखे एक पत्र में कहा है कि 1998 में ठाणे जिला पत्रकार संघ को पत्रकार भवन के निर्माण के लिए 300 वर्ग मीटर भूमि दी गई थी।

पत्र के मुताबिक, भूमि आवंटन शर्तों का उल्लंघन किया गया है और प्लॉट पर व्यवसायिक निर्माण किया गया है।

उसमें कहा गया है कि जांच के बाद जिला प्रशासन ने नवंबर 1999 में पत्रकार संघ को दिए गए भूखंड को अपने कब्जे में ले लिया था।

चिट्ठी में कहा गया है कि यह देखा गया है कि एमएसईडीसीएल अनधिकृत इमारत को बिजली की आपूर्ति कर रहा है।

एसडीओ ने ठाणे के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) को आदेश दिया है कि भूमि पर बने ढांचे को तत्काल तोड़ दिया जाए और एमएसईडीसीएल से इमारत की बिजली काटने को कहा है और ऐसा न करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा नोमान मनीषा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)