ठाणे जिला सहकारी बैंक का अभी विभाजन नहीं: अजित पवार |

ठाणे जिला सहकारी बैंक का अभी विभाजन नहीं: अजित पवार

ठाणे जिला सहकारी बैंक का अभी विभाजन नहीं: अजित पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 21, 2022/8:03 pm IST

पालघर, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि ठाणे और पालघर जिलों में सेवाएं प्रदान करने वाले ठाणे जिला सहकारी बैंक को अभी दो हिस्सों में विभाजित नहीं किया जाएगा।

पालघर को अगस्त 2014 में ठाणे से अलग करके बनाया गया था।

पवार ने यहां दहानू में एक समारोह में कहा कि पहली प्राथमिकता बैंक को मजबूत करने और इसे आत्मनिर्भर बनाने की है। उन्होंने कहा कि साथ ही छोटे बैंकों का प्रबंधन करना अधिक मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, फिलहाल, ठाणे जिला सहकारी बैंक को विभाजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, स्थिति बेहतर होने के बाद, हम मामले पर फिर से गौर कर सकते हैं। ऐसी एकीकृत बैंक प्रणाली नंदुरबार-धुले और अकोला- वाशिम में अच्छी तरह से काम कर रही है।’’

पवार ने कहा कि वह कई वर्षों तक पुणे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को विभाजित करने से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को लाभ होता है, जिन्हें विभिन्न बोर्ड में समायोजित किया जाता है, लेकिन बैंक प्रभावित होता है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)