ठाणे में परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका न दिखाने पर तीन सहपाठियों ने छात्र पर चाकू से किया हमला

ठाणे में परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका न दिखाने पर तीन सहपाठियों ने छात्र पर चाकू से किया हमला

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 02:04 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 02:04 PM IST

ठाणे, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में दसवीं कक्षा की लिखित परीक्षा के दौरान उत्तर-पुस्तिका न दिखाने पर तीन छात्रों ने अपने सहपाठी पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को विद्यालय में परीक्षा के बाद यह घटना हुई। घायल छात्र को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”परीक्षा के दौरान पीड़ित छात्र ने आरोपी छात्रों को अपनी उत्तर-पुस्तिका दिखाने से इनकार कर दिया था। इससे गुस्साए तीन छात्रों ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। उन्होंने उस पर चाकू से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

उन्होंने कहा कि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांति नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार या अन्य साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

प्रीति मनीषा

मनीषा