आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से भाजपा उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये घोषित की

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से भाजपा उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये घोषित की

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 08:10 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 08:10 PM IST

अमरावती, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी.एम. रमेश ने अपने परिवार की चल-अचल संपत्ति 497.6 करोड़ रुपये जबकि देनदारी 101.6 करोड़ रुपये घोषित की है।

रमेश ने बुधवार को अनकापल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वह उपमुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार बी.एम. नायडू से मुकाबला करेंगे।

हलफनामे के अनुसार, रमेश की अचल संपत्तियों की कीमत 252.66 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी श्रीदेवी के पास 193 करोड़ रुपये संपत्ति है। दोनों के पास कुल 9.15 करोड़ रुपये का सोना और आभूषण हैं।

रमेश ने इंटरमीडिएट स्तर तक पढ़ाई की है और उनके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2019 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

भाषा जोहेब माधव

माधव