नागपुर, चार नवंबर (भाषा) पुलिस ने सोमवार को जगदीश श्रीराम उइके के घर की तलाशी ली, जिस पर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरलाइन को बम रखे होने की धमकी भरे फर्जी संदेश भेजने का आरोप है। इन धमकियों की वजह से बड़े पैमाने पर व्यवधान उत्पन्न हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव निवासी उइके (35) ने 31 अक्टूबर को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
नागपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘साइबर थाने की टीम ने अर्जुनी मोरगांव स्थित उसके घर की पांच घंटे तक तलाशी ली और परिजनों तथा दोस्तों से भी पूछताछ की। अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिला है। उइके दावा है कि उसने एक किताब लिखी है, जिसके प्रचार के लिए ये मेल भेजे थे।’’
उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर तक 13 दिन में, भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों को बम रखे होने की धमकी भरे फर्जी संदेश मिले थे, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए गए थे।
भाषा अमित जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र भाजपा बैठक
50 mins ago