अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को मलेशिया से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को मलेशिया से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को मलेशिया से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया
Modified Date: May 28, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: May 28, 2025 10:08 pm IST

मुंबई, 28 मई (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने नवी मुंबई के एक निवासी को गिरफ्तार किया है, जिस पर ‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह’ का सरगना होने का आरोप है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उसे मलेशिया से प्रत्यर्पित किया गया है।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि नवीन चिचकर (35) एनसीबी द्वारा दर्ज कई मामलों में वांछित है और उसे बृहस्पतिवार दोपहर मुंबई लाया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि चिचकर द्वारा संचालित गिरोह ने भारत में 1,128 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बेचा, जिसमें कोकीन और हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड शामिल थे, जिन्हें मालवाहक जहाज के जरिए अमेरिका से मंगाया गया था।

उन्होंने बताया कि एनसीबी द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के बाद चिचकर को मलेशिया में ढूंढ़कर पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक अमित घावटे के नेतृत्व में एक टीम मलेशिया से उसे हिरासत में लेने में सफल रही।

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने चिचकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और बाद में उसे मलेशिया में पाया गया।

उन्होंने बताया कि चिचकर को भारत लाया गया है और बृहस्पतिवार दोपहर को उसे मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में