पालघर के पास समुद्र में 200 यात्रियों और 75 वाहनों को लेकर जा रहा जहाज सुरक्षित पहुंचा
पालघर के पास समुद्र में 200 यात्रियों और 75 वाहनों को लेकर जा रहा जहाज सुरक्षित पहुंचा
पालघर, पांच अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में सफले और विरार के बीच 200 यात्रियों और 75 वाहनों को ले जा रहा जहाज रविवार शाम को तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में फंस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अधिक वजन के कारण, रोल ऑन-रोल ऑफ जहाज को सेवा प्रदान करने वाला हाइड्रोलिक रैंप टूट गया, जिससे जहाज महारम्बलपाड़ा के पास पानी में फंस गया।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुछ घंटों तक यात्री जहाज पर फंसे रहे, जबकि चालक दल और स्थानीय समुद्री अधिकारी समन्वित बचाव प्रयासों के लिए जहाज को स्थिर करने की कोशिश करते रहे। पुलिसकर्मी और समुद्री बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंचे।’’
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना यांत्रिक खराबी, अधिक भार आदि के कारण हुई तथा इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बोलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रकाश कावले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह एक तकनीकी समस्या थी और ज्वार की स्थिति के कारण जहाज कुछ देर के लिए फंस गया था। जब स्थिति सामान्य हुई तो जहाज घाट पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।’
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जेटी में हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म में खराबी आ गई थी।
कदम ने कहा, ‘‘ इसे ठीक कर दिया गया है। लोगों को जहाज से उतारा जा रहा है, जबकि वाहनों को पहले ही उतार दिया गया है।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश

Facebook



