महामारी के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो : अमित देशमुख |

महामारी के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो : अमित देशमुख

महामारी के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो : अमित देशमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 25, 2022/7:38 pm IST

औरंगाबाद, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने मंगलवार को मराठवाड़ा और राज्य के उत्तरी हिस्सों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के डीन के साथ बैठक की और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

देशमुख ने कहा कि उनके विभाग ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी और अन्य पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड​​-19 महामारी की दोनों लहरों के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का सामना दोबारा न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरा हो चुका है और सिफारिशों को लागू करने के लिए पर्याप्त धनराशि का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) प्रारूप में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के संचालन की सिफारिश, जैसा कि गुजरात में किया गया है, पर पड़ोसी राज्य के परिणामों का अध्ययन करने के बाद विचार किया जाएगा।

राजनीतिक मुद्दों पर देशमुख ने कहा कि औरंगाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता नाखुश हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो वे अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए और अधिक आक्रामक रुख अपनाएंगे।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)