पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत |

पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 20, 2021/10:37 am IST

collision between water tanker and scooter in Palghar : पालघर (महाराष्ट्र), 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर से 32 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी मां और बेटी की मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा विरार शहर के चंदिप में मंगलवार शाम हुआ। स्कूटर से टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में स्कूटर चला रहे योगेश माधवी (32) और उनकी मां सुनीता (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, योगेश की नौ वर्षीय बेटी वेदा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से टैंकर चालक का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)