पालघर में स्वीमिंग पूल में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

पालघर में स्वीमिंग पूल में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 12:53 PM IST

पालघर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक क्लब के स्वीमिंग पूल में डूबने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बोलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रकाश कावले ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, जब बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ विरार इलाके में स्थित क्लब में गया था।

अधिकारी ने बताया कि बच्चा पूल में बेहोश पाया गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और घटना की जांच जारी है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा