मुंब्रा बाईपास पर ट्रक सड़क के डिवाइडर से टकराया, यातायात हुआ अवरूद्ध

मुंब्रा बाईपास पर ट्रक सड़क के डिवाइडर से टकराया, यातायात हुआ अवरूद्ध

मुंब्रा बाईपास पर ट्रक सड़क के डिवाइडर से टकराया, यातायात हुआ अवरूद्ध
Modified Date: November 24, 2024 / 06:11 pm IST
Published Date: November 24, 2024 6:11 pm IST

ठाणे, 24 नवंबर (भाषा) ठाणे जिले के मुंब्रा बाईपास पर रविवार को एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे मार्ग पर तेल फैल गया और इस वजह से कम से कम चार घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना पूर्वाह्ल नौ बजे मुंब्रादेवी मंदिर के सामने हुई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

कंटेनर ट्रक भिवंडी के वाडा से न्हावा सेवा तक 20 टन पॉलिएस्टर रेजिन रसायन ले जा रहा था।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि यातायात पुलिस कर्मियों ने दो क्रेन और एक ‘टोइंग वैन’ की मदद से कंटेनर ट्रक को सड़क से हटाया। इसके अलावा, दमकल कर्मियों को भी तैनात किया गया था।

भाषा

धीरज सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में