महाराष्ट्र के ठाणे में पानी के गड्ढे में दो लड़के डूबे |

महाराष्ट्र के ठाणे में पानी के गड्ढे में दो लड़के डूबे

महाराष्ट्र के ठाणे में पानी के गड्ढे में दो लड़के डूबे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 22, 2022/7:18 pm IST

ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को एक फायरिंग रेंज में पानी से भरे गड्ढे में तैरने गए दो लड़के डूब गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शहर के वर्तक नगर इलाके में यह घटना हुयी ।

अधिकारी ने कहा कि गौतम वाल्मीकि (12) और निर्भय चौहान (15) तैरने के लिए गड्ढे में उतरे और डूब गये । उन्हें उसकी गहराई का अंदाजा नहीं हो पाया था । दोनों लड़के आपस में रिश्ते के भाई थे।

उन्होंने बताया कि आरडीएमसी और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दो घंटे तक चले तलाश अभियान के बाद शवों को बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि गौतम शास्त्री नगर का रहने वाला था, जबकि उसका चचेरा भाई निर्भय दो दिन पहले उत्तर प्रदेश से शहर घूमने आया था।

बताया गया कि वर्तक नगर थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है ।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)