ट्रेन में यात्रियों ने भागे बच्चों की पिटाई की बात सुनी, दो मदरसा शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज |

ट्रेन में यात्रियों ने भागे बच्चों की पिटाई की बात सुनी, दो मदरसा शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

ट्रेन में यात्रियों ने भागे बच्चों की पिटाई की बात सुनी, दो मदरसा शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 7, 2022/8:26 pm IST

ठाणे, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कलवा स्थित एक मदरसे के दो शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मदरसे से भागे कुछ छात्र शिक्षकों की पिटाई की बात ट्रेन में कर रहे थे, जिसे कुछ यात्रियों ने सुना और इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने बताया कि मदरसे में कथित पिटाई के बाद शुक्रवार को पांच छात्र वहां से भाग कर बिहार जाने वाली रेलगाड़ी में सवार हुए थे।

उन्होंने बताया, ‘यात्रियों ने इस छात्रों को आपस में पिटाई की बात करते सुना और डोम्बिवली रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी। दो शिक्षकों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले को ठाणे पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि मदरसा उनके न्यायाधिकार क्षेत्र में आता है।’’

उन्होंने बताया कि पांचों छात्रों को उल्हासनगर स्थित बालगृह में रखा गया है और ठाणे पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)