Baba Siddique Murder Case |

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 08:41 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 8:40 pm IST

Baba Siddique Murder Case: मुंबई। राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से संबंधित मामले में बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले बुधवार को भी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

Read More: Teachers Recruitment 2024 Notification: B.Ed पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस.. यहां 13000 से अधिक सहायक शिक्षक के पद पर निकली वैकेंसी 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के कर्वेनगर इलाके के निवासी आदित्य गुलनकर (22) और रफीक नियाज शेख (22) को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे कथित साजिशकर्ताओं में से एक प्रवीण लोनकर और एक अन्य आरोपी रूपेश मोहोल के संपर्क में थे। लोनकर और मोहोल (जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं) ने कथित तौर पर गुलनकर और शेख को गोला-बारूद के साथ नौ एमएम की पिस्तौल सौंपी थी, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया जाना था। जांच के दौरान पिस्तौल बरामद कर ली गई, जबकि गोला-बारूद का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Read More: Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर 

बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से नजदीकी वाले एंगल से जांच कर रही है। साथ ही स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट के एंगल से भी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है।

Read More: Katni Viral Video: पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते बीजेपी कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल, इस बात को लेकर थाने में किया हंगामा, जानें वजह 

दरअसल, बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में दो झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं, संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर का विरोध कर रहे थे। एसआरए प्रोजेक्ट के तहत बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में चार हजार परिवारों को हटाकर उनकी जगह बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें और एक पांच सितारा होटल बनाया जाना प्रस्तावित है। इन परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मकान दिए जाने हैं। इस प्रोजेक्ट के विरोध में अधिकारियों के कामकाज में दखल देने के आरोप में जीशान सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस मामले में सिद्दीकी परिवार को धमकियां भी मिलीं थीं। पुलिस को आशंका है कि ये विवाद भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह हो सकता है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज भी अथॉरिटी के अधिकारियों से मांगे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp