मुंबई में दो लोग खाड़ी में कूदे, खोज एवं बचाव अभियान जारी

मुंबई में दो लोग खाड़ी में कूदे, खोज एवं बचाव अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 04:09 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) मुंबई में माहिम की खाड़ी में मंगलवार सुबह दो व्यक्ति कूद गए जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि दो लोग माहिम खाड़ी में कूद गए हैं। उनमें से एक की पहचान बांद्रा लालमट्टी इलाके के निवासी कलंदर अल्ताफ खान के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी, पुलिस और स्थानीय मछुआरे घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश