मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोमवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले सप्ताह दिल्ली के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे गुप्ता बंधुओं में से एक से मुलाकात की थी।
निरुपम ने दावा किया कि यह मुलाकात सात अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के आवास पर हुई थी। उनके मुताबिक गुप्ता बंधुओं में से एक भाई ‘काले रंग की एक लग्जरी कार’ से आया था।
हालांकि, निरुपम ने यह नहीं बताया कि ठाकरे ने गुप्ता बंधुओं में से किस भाई से मुलाकात की थी। गुप्ता बंधुओं अजय, राजेश और अतुल के कई क्षेत्रों में कारोबारी हित हैं और उन पर दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार का आरोप है।
निरुपम के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यह जांच करने की जरूरत है कि कौन किससे मिला।’’
निरुपम ने कहा कि गुप्ता बंधुओं में से एक को देहरादून के एक रियल एस्टेट एजेंट की आत्महत्या से संबंधित मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।’’
शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे ने भ्रष्टाचार में लिप्त गुप्ता बंधुओं में से एक से मुलाकात क्यों की जो आत्महत्या के मामले में भी आरोपी है? उद्धव ठाकरे को यह स्पष्ट करना चाहिए।’’
उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए राउत के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच करने की भी मांग की।
निरुपम ने सवाल किया कि क्या ठाकरे ने अफ्रीका में निवेश किया है और क्या गुप्ता बंधु इन उपक्रमों में शामिल हैं। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को अपनी स्थिति स्पष्ट करने की चुनौती दी।
भाषा धीरज अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र मलाइका पिता आत्महत्या
48 mins agoमुंबई में गोदाम से रजा की ढाई करोड़ रुपये की…
57 mins ago