महाराष्ट्र के मंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने का वीडियो वायरल |

महाराष्ट्र के मंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के मंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने का वीडियो वायरल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 12, 2021/6:29 pm IST

पुणे, 12 सितंबर (भाषा) सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दत्तात्रेय भारने पुणे के इंदापुर में उस कार्यक्रम में मौजूद दिख रहे हैं, जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। वीडियो में मंत्री और उनके कई समर्थक ना तो मास्क पहने और ना ही दो गज दूरी के नियम का पालन करते दिख रहे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के स्थानीय विधायक भारने पिम्परी भद्रक गांव में शनिवार को बैंक के एक नये भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में मंत्री के समर्थक उन्हें कंधे पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि, संपर्क करने पर इंदापुर थाने के निरीक्षक टी. मुजावर ने रविवार को बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)