महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा
Modified Date: September 29, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: September 29, 2025 5:08 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पथराव कर रही भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अहिल्यानगर-छत्रपति संभाजीनगर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के कोटला में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जब किसी ने सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिख दिया। इस पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई।’

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने को लेकर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बावजूद, कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया, लेकिन भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति सामान्य करने के लिए लाठीचार्ज किया।’

अहिल्यानगर के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घारगे ने बताया कि विरोध प्रदर्शन, सड़क पर अवरोध और पथराव के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

घारगे ने कहा, ‘हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल का इस्तेमाल किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही अफवाहें फैलानी चाहिए।’

यवतमाल की यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि क्या राज्य में शांति भंग करने और तरह-तरह के बोर्ड लगाकर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोई साजिश तो नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर कोई अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ध्रुवीकरण में शामिल होने की किसी को इजाजत नहीं है।’

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में