शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना मानते हैं कार्यकर्ता: प्रकाश आंबेडकर |

शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना मानते हैं कार्यकर्ता: प्रकाश आंबेडकर

शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना मानते हैं कार्यकर्ता: प्रकाश आंबेडकर

शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना मानते हैं कार्यकर्ता: प्रकाश आंबेडकर
Modified Date: August 5, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: August 5, 2024 10:37 pm IST

अमरावती, पांच अगस्त (भाषा) वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना की जीत दर्ज करने की दर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े से बेहतर थी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले संगठन को ‘‘असली शिवसेना’’ मानते हैं।

आंबेडकर ने अपनी ‘आरक्षण बचाओ यात्रा’ के तहत यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को ‘आरक्षणवादियों’ और मुसलमानों से वोट मिले हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘अगर हम लोकसभा चुनावों में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (धड़ों) के जीत दर्ज करने की दर को देखें, तो शिंदे धड़े की जीत दर्ज करने की दर बेहतर है। इसका मतलब है कि शिवसेना के कार्यकर्ता अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को असली शिवसेना मानते हैं।’

शिंदे ने गत 24 जून को कहा था कि उनकी पार्टी ने शिवसेना (यूबीटी) से कम सीटें जीती हैं, लेकिन उसकी जीत दर्ज करने की दर बेहतर थी।

शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनावों में राज्य की 21 में से नौ सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर सात निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुई।

शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाडी का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं, जबकि शिंदे गुट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

लेखक के बारे में