वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया
अमरावती, चार नवंबर (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को कृष्णा जिले में चक्रवात ‘मोंथा’ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
आंध्र प्रदेश में भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण हाल में व्यापक पैमाने पर बाढ़ आयी थी, जिससे हजारों एकड़ भूभाग में लगी फसलें नष्ट हो गयीं, बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और राज्य भर में कम से कम 5,244 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
राज्य में विपक्षी दल की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जगनमोहन रेड्डी चक्रवात से क्षतिग्रस्त खेतों का दौरा करेंगे और किसानों से सीधे उनके नुकसान के बारे में बात करेंगे। खेतों के दौरे के बाद वह दोपहर में अवनीगड्डा राजमार्ग से ताडेपल्ली लौटेंगे।’’
रेड्डी ने अपना दौरा ताडेपल्ली स्थित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यालय से शुरू किया।
रास्ते में सैकड़ों वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता और समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में मौजूद थे और उन्होंने नारे लगाए।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा

Facebook



