वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों के ‘निजीकरण’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया

वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों के ‘निजीकरण’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 12:05 PM IST

अमरावती, 12 नवंबर (भाषा) वाईएसआरसीपी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के कथित कदम के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू किया।

विपक्षी दल ने कहा कि सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं, जहां लोग एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान में भाग ले रहे हैं और मेडिकल कॉलेजों के कथित निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी ने आरोप लगाया कि यह फैसला गरीब छात्रों के लिए सस्ती चिकित्सा शिक्षा के लिए खतरा है और वंचितों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बहु-विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा से वंचित करता है।

वाईएसआरसीपी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमने राजग सरकार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के विनाशकारी कदम का विरोध करते हुए आज राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू किया है, जो सस्ती शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के लिए खतरा है।’’

बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 17 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए, जिनमें से पांच का प्रवेश के साथ उद्घाटन हो गया ।

तेदेपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले ही पीपीपी मॉडल के तहत 10 आगामी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को चालू करने की योजना की घोषणा की थी ताकि तेजी से कार्यान्वयन और बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा