IBC24 नारी रत्न सम्मान 2021: एक सफल कैंसर सर्जन व कंसल्टेंट 'डॉक्टर मौ रॉय', स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच शिविर ने दी अहम पहचान | IBC24 Nari Ratna Award 2021: A successful cancer surgeon and consultant 'Doctor Mau Roy',

IBC24 नारी रत्न सम्मान 2021: एक सफल कैंसर सर्जन व कंसल्टेंट ‘डॉक्टर मौ रॉय’, स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच शिविर ने दी अहम पहचान

IBC24 नारी रत्न सम्मान 2021: एक सफल कैंसर सर्जन व कंसल्टेंट 'डॉक्टर मौ रॉय', स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच शिविर ने दी अहम पहचान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 6, 2021/10:35 am IST

रायपुर। डॉक्टर मऊ रॉय.. छत्तीसगढ़ की सफल कैंसर सर्जन..एक अच्छी कंसल्टेंट… NHMMI सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर मऊ पिछले 18 सालों से कैंसर सर्जन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.. हॉस्पिटल में अपनी सेवा देने के साथ मऊ रॉय महिलाओं में होने वाले स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच के लिए शिविर लगाती हैं.. अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के बीच समय निकालकर उन्होंने अपने अध्ययन के आधार पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कैंसर सम्मेलन में अपनी कैंसर विशेषज्ञता की प्रस्तुति भी दी है..जिसे न सिर्फ मान्य किया गया है…बल्कि देश के कई हॉस्पिटल इसकी मदद से मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं..डॉक्टर मऊ के लिए पैसों से ज्यादा मरीजों की जिंदगी की अहमियत है..इसलिए वो आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं का भी इलाज बेहतर तरीके से करती है..डॉ मऊ रॉय के इस सेवा भाव के लिए IBC24 ने इन्हे नारी रत्न से नवाजा है।

read more: ”IBC24 नारी रत्न सम्मान 2021”, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

डॉक्टर मऊ रॉय कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए आज जाना पहचाना नाम है । छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य की अगर बात करें..तो पहली औऱ योग्य महिला कैंसर सर्जन की बात करेंगे तो पहला नाम डॉक्टर मऊ रॉय का ही आएगा । डॉ मऊ रॉय एनएच एमएमआई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रायपुर में वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट / कैंसर सर्जन के रुप में अपनी सेवाएं दे रही है । आज उनके कैंसर सर्जरी के क्षेत्र में 18 साल का अनुभव हो चुका है…जो अपने आप में एक उपलब्धि है ।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर कॉमन है..लेकिन शर्म के मारे कई बार महिलाएं इसका इलाज नहीं करवा पाती थी…लेकिन जब से राज्य में मऊ रॉय ने अपनी सेवाएं देना शुरू की है..राज्य की महिलाओं की ये समस्या बहुत हद तक सुलझ चुकी है । प्रोफेशनल होने के साथ—साथ डॉ मऊ रॉय सोशल भी है…वे एक तरफ जहां सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अपनी सेवाएं देती है…तो वहीं दूसरी तरह उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए जागरूकता गतिविधियां और स्क्रीनिंग शिविर भी लगाती रहती है ।

read more: छत्तीसगढ़ : औषधी विभाग ने एल्विस हेल्थकेयर कम्पनी को भेजा नोटिस, नक…

अपने अध्ययन के आधार पर उन्होने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कैंसर सम्मेलन में पेपर और पोस्टर की प्रस्तुति भी दी है..जिसे न सिर्फ मान्य किया गया है…बल्कि देश के कई बड़े कैंसर चिकित्सक कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में अपना भी रहे हैं । डॉ मऊ रॉय कैंसर सर्जन होने के साथ साथ अच्छी कंसलटेंट भी है..उनके पास कोई भी महिला सलाह के लिए आती है…चाहे उन्हे कोई भी बीमारी हो…वे मना नहीं करती…इतना ही नहीं अगर कोई गरीब महिला भी उनके पास इलाज के लिए आती है….तो वे उसकी आर्थिक रुप से मदद भी करती हैं ।