खांडा जलाशय मामले में बड़ी कार्रवाई, निलंबित कार्यपालन अभियंता पर लगाया 1 करोड़ 3 लाख का हर्जाना, आदेश जारी | 1 crore 3 lakh damages imposed on suspended executive engineer in Khanda reservoir case

खांडा जलाशय मामले में बड़ी कार्रवाई, निलंबित कार्यपालन अभियंता पर लगाया 1 करोड़ 3 लाख का हर्जाना, आदेश जारी

खांडा जलाशय मामले में बड़ी कार्रवाई, निलंबित कार्यपालन अभियंता पर लगाया 1 करोड़ 3 लाख का हर्जाना, आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 8, 2021/2:40 am IST

कोरिया। खांडा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य शासन ने मामले में निलंबित कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू पर करोड़ों का हर्जाना ठोका है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभियंता को 1 करोड़ 3 लाख का हर्जाना भरना होगा। इसे लेकर राज्य शासन ने आदेश जारी किया है। बता दें कि निलंबित कार्यपालन अभियंता के खिलाफ लगे आरोप लग रहे थे। वहीं जांच के बाद हर्जाना भरने का आदेश जारी हुआ है।

Read More News: नए साल पर छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मिली बड़ी सौगात, 7 अधिकारी 

क्षतिग्रस्त खांडा जलाशय मामले में जांच के लिए विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री व मुख्यसचिव को पत्र लिखा था। कमरो ने खाड़ा जलाशय क्षतिग्रस्त की जांच के साथ हसिया नदी काली घाट स्टाप डेम एवं जल संसाधन विभाग कोरिया के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू के विरुद्ध विभागीय जांच की मांग की थी। वहीं जांच पूरी होने के बाद निलंबित कार्यपालन अभियंता के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

Read More News:  रमन सिंह का पुराना पत्र वायरल कर कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि आप ऐसी ही एक और चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखें 

बता दें कि जलाशय के टूटने से पहले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग को अवगत कराया गया था कि बांध के बीचो-बीच पानी का रिसाव हो रहा है बांध का गेट खोल देने से पानी का भराव कम हो जाएगा एवं बांध को तत्काल मरम्मत किया जाए किंतु कार्यपालन अभियंता द्वारा लगातार अनदेखी करते हुए विभागीय कार्यो पर लापरवाही बरती गई है जिसके कारण खड़ा जलाशय के फूटने व बहने की उच्च स्तरीय जांच कराया जाना आवश्यक है।

Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी? 

22 सितंबर को बैकुंठपुर स्थित खांडा जलाशय टूटने के कारण सैकड़ों किसानों के फसल बर्बाद हो गए। जलाशय की देखरेख व मरम्मत का कार्य कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर जिला कोरिया की थी लेकिन उनके द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतने के चलते विकासखंड बैकुंठपुर अंतर्गत खड़ा जलाशय में धीरे.धीरे पानी के रिसाव के कारण बांध बह जाने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए।

 

Read More News: ’राजा’ नहीं किसान…बढ़ा कद, बढ़ी जिम्मेदारी! क्या विपक्ष तोड़ पाएगी किसान हितैषी और मजबूत किसान पुत्र वाली छवि