1 लाख का इनामी और DKMS अध्यक्ष कांछा भीमा ने किया सरेंडर, कई गंभीर अपराध है दर्ज | 1 lakh prize and DKMS President Kancha Bhima surrendered, many serious crimes are registered

1 लाख का इनामी और DKMS अध्यक्ष कांछा भीमा ने किया सरेंडर, कई गंभीर अपराध है दर्ज

1 लाख का इनामी और DKMS अध्यक्ष कांछा भीमा ने किया सरेंडर, कई गंभीर अपराध है दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 21, 2019/6:41 am IST

रायपुर। दंतेवाड़ा शासन की ओर से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को डीकेएमएस अध्यक्ष मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा ने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा को 2004 में नक्सली कंमाडर विनोद ने माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती कराया था।

पढ़ें- 80 लाख रूपए का ढाई करोड़ ब्याज वसूला, जान से मारने की धमकी के बाद स…

2010 में डीकेएमएस अध्यक्ष के रूप में प्रमोट होकर गुमियापाल क्षेत्र में काम कर रहा था। इस दौरान नक्सल संगठन में रह कर सड़क खोदने, आजनी करने, हत्या करने, रेकी करने, ग्रामीणों की मीटिंग बुलाने और गांव वालों को माओवादी संगठन में जोड़ने का काम करता था।

पढ़ें- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस प्रश्न में आया सीएम भूपेश बघेल का नाम, स…

माओवादी मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा पर थाना किरन्दुल में हत्या, आगजनी समेत कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आत्मसमर्पित माओवादी पर शासन ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। आत्मसमर्पण करने पर माओवादी मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा को शासन की ओर से तत्काल दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव : आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-बीजेपी ने झ…

हनी ट्रैप मामले में मंत्री जीतू पटवारी का बयान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gfFkDLb6Kb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers