12 दिनों बाद एक घर से मिला चोरी हुआ 1 माह 6 दिन का बच्चा, ANM ने बच्चे को लगे टीके के आधार पर की पहचान | 1 month 6 day old child found stolen from a house after 12 days

12 दिनों बाद एक घर से मिला चोरी हुआ 1 माह 6 दिन का बच्चा, ANM ने बच्चे को लगे टीके के आधार पर की पहचान

12 दिनों बाद एक घर से मिला चोरी हुआ 1 माह 6 दिन का बच्चा, ANM ने बच्चे को लगे टीके के आधार पर की पहचान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 29, 2020/8:47 am IST

केशकाल, छत्तीसगढ़। घर से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चिंगनार गांव के एक घर में बच्चे के होने की सूचना मिली थी।

पढ़ें- नशे में धुत 5 लड़कों ने किया था कारोबारी का अपहरण, मां- बहन को पैसा लेकर बुलाया था अमलेश्वर

पुलिस की टीम ने बच्चे को घर से बरामद कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम ने बच्चे को लगे टीका के आधार पर पहचान की है।

पढ़ें- IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को सीएम भूपेश बघे…

बता दें 1 माह 6 दिन का बच्चे बीते 18 नवंबर से एक घर से चोरी हो गया था। 12 दिनों से परिजन और पुलिस आसपास के गांव में बच्चे की तलाश कर रही थी।  

पढ़ें- कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल…

पुलिस ने आरोपी और बच्चे के माता-पिता के पूछताछ के लिए उरंदाबेडा थाना ले गए हैं।