कवर्धा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद | 1 women maoist dead from encounter

कवर्धा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

कवर्धा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 29, 2019/9:29 am IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। तरेगांव इलाके में रविवार सुबह फोर्स ने माओवादी कैंप पर धावा बोला। दोनों ओर से अब भी फायरिंग जारी है। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी भागने में कामयाब हो गए।

पढ़ें- गृह मंत्री को अफसोस, कर्ज माफी और तीजा की छुट्टी दिलाई, लेकिन एक भी बधाई कार्ड सरकार को नहीं आई

लेकिन उनके तरफ से फायरिंग अब भी जारी है। मौके से पुलिस ने हथियार और विस्फोटक बरामद कर इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। एसपी इस पूरी घटना के बारे में शाम 5 बजे खुलासा करने वाले हैं।

पढ़ें- 9वां पुलिस दीक्षांत समारोह, 23 डीएसपी और 11 सब इंस्पेक्टर ने ली शपथ

बता दें बीते सप्ताह जिले में बड़ा नक्सली डंप बरामद किया गया था। डंप में भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद हुआ था। बस्तर में लगातार फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं। माओवादी राजनांदगांव, कवर्धा और मंडला में अपनी पैठ जमाने की कोशिश में हैं।

पढ़ें- अब राजधानी के इस कांग्रेस नेता ने प्रीती तिवारी के खिलाफ की शिकायत,..

रायपुर हनी ट्रैप की ‘हसीना’ पर कांग्रेस नेता ने भी लगाए आरोप