लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, 16 लोग ठीक हुए | 10 new cases of corona virus infection reported in Ladakh, 16 people recover

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, 16 लोग ठीक हुए

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, 16 लोग ठीक हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 11, 2021/11:34 am IST

लेह, 11 जनवरी (भाषा) केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,618 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 16 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सभी नए मामले बीते 24 घंटे के दौरान लेह से सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,518 हो गई है।

लद्दाख में कोविड-19 से कुल 127 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 84 मौतें लेह में हुई हैं जबकि करगिल जिले में 43 लोगों की जान गई है।

उन्होंने कहा कि 16 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद लद्दाख में उपचारधीन रोगियों की कुल संख्या 197 रह गई है। इनमें से लेह में 190 जबकि कारगिल में सात रोगी उपचाराधीन हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)